Australian Open: भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सीधे प्रवेश किया हासिल
सुमित नागल (Photo Credits: Twitter)

मेलबर्न, छह दिसंबर भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल अगले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने के बाद ग्रैंड स्लैम में अपनी पांचवीं उपस्थिति के लिए तैयार हैं. विश्व रैंकिंग में 98वीं स्थान पर काबिज नागल शुक्रवार को टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी प्रवेश सूची में शामिल हैं.

उन्होंने इस प्रतियोगिता के पिछले सत्र में क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद शुरुआती मुकाबले में कजाकिस्तान के 31वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुब्लिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 (5) से शिकस्त दी थी। वह तब 34 साल के बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. यह भी पढ़ें: मुंबई में तीन दिसंबर से छठी टेनिस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे सुमित नागल, ह्यूगो गैस्टन और मैग्डा लिनेट

नागल की यात्रा अगले दौर में चीन के वाइल्ड-कार्ड शांग युनचेंग से हार के साथ समाप्त हो गई थी.

नागल के करियर में तब उछाल आया जब वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बने.

इस बीच, मौजूदा विश्व नंबर एक और गत चैंपियन यानिक सिनर को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए शीर्ष वरीयता दी गई है, उसके बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव और कार्लोस अल्कराज हैं. नोवाक जोकोविच को सातवीं वरीयता दी गई है. महिला एकल में, गत चैंपियन आर्यना सबालेंका को शीर्ष वरीयता दी गई है. उसके बाद इगा स्वियातेक और कोको गॉफ का नाम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)