देश की खबरें | 2022 में विरोधियों के हाथों बहुत उत्पीड़न झेला: अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 31 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों के हाथों बेइंतहा उत्पीड़न झेला, लेकिन लोगों के समर्थन ने उन्हें डटे रहने की ताकत दी।

तृणमूल महासचिव ने कहा कि यह साल उनके लिए बहुत सीखभरा रहा।

डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी ने कई बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गयी पूछताछ की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा, ‘‘अपने विरोधियों के हाथों मैंने बेइंतहा परेशानियां झेलीं और उनके निशाने पर रहा, लेकिन मा-माटी-मानुष के आशीर्वाद ने मुझे डटे रहने की ताकत दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही कि आप पर भले ही कितने ही वार क्यों न किये जाएं, ईमानदारी आपको विजयी बनकर उभरने में मदद करेगी और आपका सिर फख्र से ऊंचा रहेगा।’’

बनर्जी ने पिछले दो साल में गोवा, मेघालय और त्रिपुरा में पार्टी के प्रसार का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर तृणमूल महासचिव उन्होंने देशभर में पार्टी का विस्तार करने को मिशन बना लिया।

पार्टी में दूसरे नंबर के नेता समझे जाने वाले बनर्जी ने पार्टी नेताओं को कोई भी गड़बड़ी करने के प्रति चेताया है और कहा है कि पार्टी किसी भी नेता के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी और उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)