![खेल की खबरें | सुदेवा दिल्ली ने केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया खेल की खबरें | सुदेवा दिल्ली ने केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/sports_default_img-380x214.jpg)
नैहाटी (पश्चिम बंगाल), 19 अप्रैल सुदेवा दिल्ली एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले चरण के मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को यहां केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया।
सुदेवा एफसी के शुभो पॉल के क्रास पर बी. नोनगखलॉ ने आत्मघाती गोल कर मैच के 13वें मिनट में दिल्ली की टीम को बढ़त दिला दी ।
इस जीत के साथ सुदेवा दिल्ली की टीम तालिका में इंडियन एरोज से ऊपर 11वें स्थान पर आ गयी है। जबकि केनक्रे आखिरी स्थान (13वें) स्थान पर है। केनक्रे की टीम 12 मैचों में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पायी।
एक अन्य मैच में गोकुलम केरल एफसी ने राउंडग्लास पंजाब एफसी को 3-1 से हराया। मौजूदा चैंपियन गोकुलम अभी तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
गोकुलम ने बोउबा अमिनाउ के गोल से 13वें मिनट में बढ़त बनायी। इसके बाद 48वें मिनट में बोउबा ने आत्मघाती गोल किया।
गोकुलम की तरफ से दूसरा गोल 63वें मिनट में लुका मैसेन ने जबकि तीसरा गोल 72वें मिनट में जोसेफ यार्नी ने किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)