'सूर्यवंशी' की कामयाबी: कुछ लोग कहते थे, कोई सिनेमाघरों में नहीं आएगा: रोहित शेट्टी
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 15 नवंबर : निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि उनकी फिल्म ‘‘सूर्यवंशी’’ की ब्लॉकबस्टर सफलता का सिलसिला अभी तक रुका नहीं है क्योंकि 19 महीने के लंबे इंतजार और कठिन लड़ाई के बाद रिलीज हुई फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि इन 19 महीनों के दौरान उनकी टीम ने महामारी, देशव्यापी लॉकडाउन के अलावा कई अन्य चुनौतियों का सामना किया. कुछ लोगों का मानना था कि सिनेमाघरों में कोई भी इस पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म को देखने नहीं आएगा, लेकिन ‘‘सूर्यवंशी’’ की शानदार सफलता ने उन लोगों को गलत साबित कर दिया है.

दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई ‘‘सूर्यवंशी’’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार अहम भूमिका में हैं. ‘‘सूर्यवंशी’’ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार तक 151.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘‘सूर्यवंशी’’ की सफलता ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय रूप से बुरी तरह प्रभावित हिंदी फिल्म उद्योग के लिए उम्मीद की एक किरण जगाई है. यह भी पढ़ें : Telangana: तेलुगु फिल्म जगत की अभिनेत्री शालू चौरसिया पर हमला, फोन छीना

निर्माताओं की योजना फिल्म को मूल रूप से मार्च 2020 में रिलीज़ करने की थी, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर बंद हो गए और फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के टाल दिया गया. महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण भी ‘‘सूर्यवंशी’’ की रिलीज को कई बार टालना पड़ा. रोहित शेट्टी ने पीटीआई- को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि फिल्म की रिलीज के लिए 19 महीने का लंबा इंतजार करना बहुत कठिन एवं चुनौतीपूर्ण था. दिग्गज निर्देशक ने कहा कि फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज ने के उनके फैसले को कुछ लोग आत्महत्या करने जैसा कदम बता रहे थे.