बेंगलुरु, चार सितंबर कन्नड फिल्म उद्योग में मादक पदार्थ की समस्या को लेकर जांच कर रही बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने शुक्रवार को अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के साथ ही दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, '' रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है।''
उन्होंने कहा कि रागिनी के अलावा राहुल और विरेन खन्ना नाम के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को एक अन्य व्यक्ति रविशंकर को भी गिरफ्तार किया था।
अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इससे पहले शुक्रवार सुबह यहां सीसीबी ने रागिनी के घर की तलाशी ली थी।
सूत्रों ने कहा कि दोपहर में अभिनेत्री को सीसीबी कार्यालय लाया गया और मादक पदार्थ के मामले में उससे पूछताछ की गई।
उन्होंने कहा कि बाद में शाम को रागिनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा शहर के तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद सीसीबी ने बेंगलुरु में मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में जांच तेज कर दी है।
एनसीबी द्वारा गिरफ्तार ये तीनों लोग कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़े गायकों एवं अभिनेताओं को कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति कर रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)