देश की खबरें | सुभाष नगर गोलीबारी मामला: हमलावरों को स्कूटी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हमलावरों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में दो भाइयों के घायल होने के एक दिन बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने 47 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर अपराध के लिए अपने साथियों को स्कूटी दी थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू उर्फ ​​गुग्गा के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि राजू ने अन्य आरोपियों को काले रंग की स्कूटी मुहैया कराई थी जिसका इस्तेमाल उस समय अपराध में किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो अन्य लोगों की पहचान कर ली है और शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।’’

उन्होंने कहा कि हरि नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को शक है कि जेल में बंद गैंगस्टर ने निजी रंजिश को लेकर दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार की रात उस वक्त हुई जब केशोबपुर मंडी के पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी और उनके भाई जस्सी चौधरी रात करीब आठ बजे तिहाड़ गांव स्थित अपने आवास के पास थे। हमलावरों के एक समूह ने उनकी कार को घेर लिया और सुभाष नगर में एक व्यस्त चौराहे पर उन्हें निशाना बनाते हुए 10 से अधिक गोलियां चलाईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)