देवरिया (उप्र), सात अगस्त देवरिया के मेहरौना स्थित एक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में खाद्य विषाक्ता से पीड़ित एक छात्र की बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर राजेश ओझा ने बताया कि मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पांच अगस्त को खाद्य विषाक्ता के कारण 62 छात्र बीमार हो गए थे तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सीएमओ ने बताया कि उनमें से एक छात्र शिवम यादव (15) की आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गयी। वह महाराजगंज जिले का निवासी था।
उन्होंने बताया कि गत पांच अगस्त को खाद्य विषाक्ता के बाद शिवम की तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और अगले दिन हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
ओझा ने बताया कि वहां उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर इलाज किया जा रहा था, मगर आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में अब भी 61 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)