देश की खबरें | बलात्कार के बाद छात्रा की हत्या, मामला दर्ज

मैनपुरी (उप्र), पांच अक्टूबर जिले के एक गांव में बुधवार को बीएससी में पढ़ने वाली 19 साल की एक छात्रा की कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसी के घर में हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की छोटी बहन बुधवार दोपहर जब अपने स्कूल से लौटी तो उसे अपना घर बंद मिला। उन्होंने कहा कि जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उसी समय पुष्पेंद्र नाम का युवक दरवाजा खोलकर बाहर भाग गया।

उन्होंने कहा कि लड़की ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। उन्होंने कहा कि छोटी बहन को घर में अपनी बड़ी बहन का शव मिला।

लड़की के पिता ने देर रात भोंगांव थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)