Mumbai Student Commits Suicide: मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई, 10 जनवरी : गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल के शौचालय में बृहस्पतिवार को 16 वर्षीय एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह अवसादग्रस्त थी और पिछले कुछ महीनों से उसका उपचार किया जा रहा था.

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह बृहस्पतिवार सुबह स्कूल गई थी और ‘कराटे क्लास’ के दौरान शौचालय जाकर काफी देर तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद वहां पहुंचे एक कर्मी और शिक्षकों को गड़बड़ी का एहसास हुआ. उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया, जहां लड़की फंदे से लटकी हुई थी. यह भी पढ़ें : Gumtala Police Chowki Blast: अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ

आरे पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के माता-पिता वकील हैं, उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं जताया है. आगे की जांच जारी है.’’