Mumbai: मुंबई में नौ साल के बच्चे का यौन शोषण करने के आरोप में छात्र गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 22 अगस्त: मुंबई (Mumbai) के उप नगरीय इलाके गोरेगांव में पुलिस ने एक बच्चे के अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप में 19 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर को हुई जब नौ साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी बच्चे को जानता था और उसने कथित तौर पर बच्चे को अपनी झुग्गी में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़े :Mumbai Local Updates: मुंबई में भारी बारिश के बावजूद लोकल ट्रेनें समय पर

बच्चे ने बाद में घटना के बारे में अपनी मां को बताया जो उसे लेकर पास के अस्पताल में गई और बांगुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ लिया और उस पर भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.