पंजाब में पुलिसकर्मी का हाथ काटने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : पुरी
जमात

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को सिखों के निहंग संप्रदाय के उन सदस्यों को कठोरतम सजा देने की मांग की है जिन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करा रहे पंजाब के एक पुलिसकर्मी का कथित तौर पर हाथ काट दिया।

पुरी ने कुछ निहंग सरदारों द्वारा पंजाब के पटियाला में की गयी इस वारदात की निंदा करते हुये कहा कि दोषियों को ऐसी कठोरतम सजा दी जानी चाहिये जिसे भविष्य में याद रखा जाये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटियाला में निहंग सरदारों के समूह ने लॉकडाउन के दौरान आवाजाही करने संबंधी अनुमति पत्र (कर्फ्यू पास) मांगने वाले सिपाही का तलवार से हाथ काट दिया और दो अन्य पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

इस घटना की निंदा करते हुये आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री पुरी ने कहा कि इस तरह के ‘अपराधी और अराजक’ लोगों को यथाशीघ्र न्याय की कसौटी पर कसते हुए सजा दी जानी चाहिए।

पुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पटियाला में पुलिसकर्मियों पर हमले की कठोर शब्दों में निंदा की जानी चाहिये। ऐसे अपराधियों और अराजक लोगों को न्याय की प्रक्रिया से यथाशीघ्र गुजारा जाये। ये लोग कठोरतम सजा के पात्र है। मैं घायल पुलिसकर्मी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि इस वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पटियाला जिले के बालबेरा गांव में स्थित एक गुरुद्वारे से पांच हमलावर सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)