IPL 2023, CSK Players Fitness Update: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, स्टोक्स एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे, धोनी फिट

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2023, CSK Players Fitness Update: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, स्टोक्स एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे, धोनी फिट
MS Dhoni (Photo Credit: CSK, Twitter)

चेन्नई, 22 अप्रैल: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई की तरफ से पहले दो मैच खेले थे लेकिन इसके बाद वह पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए. यह भी पढ़ें: IPL 2023, RCB vs RR: मजबूत आरसीबी को हराने के लिए राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम को करना होगा अच्छा प्रदर्शन, कल दोपहर में खेला जाएगा धमाकेदार मुकाबला

फ्लेमिंग ने चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं और वह अभी एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह वापसी के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है.’’

फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा,‘‘ धोनी पूरी तरह ठीक है. वह अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं. वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है. अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएंगे तो वह खुद ही बाहर हो जाएंगे. उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है.’’

फ्लेमिंग ने इसके साथ ही कहा कि धोनी विकेट के पीछे जिस तरह की भूमिका निभाते हैं उसके लिए उन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए. उन्होंने कहा,‘‘ उनके पास नैसर्गिक प्रतिभा है और वह विकेट के पीछे जो भूमिका निभाते हैं उसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है.’’ इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में अपने शॉट चयन पर ध्यान देना होगा.

लारा ने कहा,‘‘ हमने मैच के बीच में इस पर चर्चा की थी. विकेट थोड़ा धीमा था और स्पिन ले रहा था और इस पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. बीच के इन ओवरों में शॉट का चयन भिन्न हो सकता था लेकिन हमें अब इससे आगे बढ़ना होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 25 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Scorecard: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चखा जीत का स्वाद, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें RCB बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

TATA IPL Points Table 2025 Update: राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने लगाई लंबी छलांग, पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 बनाई अपनी जगह; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

Rohit Sharma vs Virat Kohli: टी20 क्रिकेट में 'हिटमैन' या 'रन मशीन' में किसने जड़ा सबसे तेज 12 हजार रन? यहां देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े

\