जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 693 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

मुंबई, 13 अगस्त स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क कर 79,000 अंक के नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नुकसान में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,956.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 759.54 अंक नीचे आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,139 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील भी नुकसान में रहे।

इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, एचसीएल टेक, नेस्ले, सन फार्मा, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘एमएससीआई में कुछ कंपनियों को शामिल किया जाना और कुछ को हटाना आशा के अनुरूप है। इससे शेयरों के स्तर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। निवेशकों की नजर एचडीएफसी बैंक पर रही। कम समायोजन कारकों के साथ भारांश बढ़ेगा। परिणामस्वरूप 1.8 अरब डॉलर का प्रवाह दो चरणों में होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...एचडीएफसी बैंक में फिलहाल मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इसका कारण चरणबद्ध निवेश प्रवाह को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे।

यूरोप के बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को बिकवाल रहे। उन्होंने 4,680.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के अरविन्द सिंह नंदा ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक का भारांश दो चरणों में एमएससीआई ग्लोबल स्टैन्डर्ड इंडेक्स में बढ़ेगा। हालांकि, बाजार यह उम्मीद कर रहा था कि यह एक ही बार में होगा।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.01 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 56.99 अंक नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 20.50 अंक की मामूली गिरावट रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)