मुंबई की महापौर पर भाजपा नेता की कथित टिप्पणी के बारे में राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार की मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुंबई पुलिस आयुक्त से तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है. शेलार ने वर्ली में हाल ही में हुई सिलेंडर विस्फोट की घटना के संबंध में महापौर के बारे में कथित टिप्पणी की थी.
मुंबई, 7 दिसंबर : महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार की मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुंबई पुलिस आयुक्त से तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है. शेलार ने वर्ली में हाल ही में हुई सिलेंडर विस्फोट की घटना के संबंध में महापौर के बारे में कथित टिप्पणी की थी. आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने ट्विटर पर कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं के बारे में 'अपमानजनक' टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चाकणकर ने सोमवार रात को ट्वीट किया कि इसलिए, आयोग ने टिप्पणी पर "गंभीरता से" गौर किया और मुंबई पुलिस प्रमुख से इस संबंध में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. पुलिस आयुक्त को लिखे अपने पत्र में, चाकणकर ने दावा किया, "... शेलार ने टिप्पणी की थी कि 'मुंबई की महापौर (विस्फोट में झुलसे लोगों से मुलाकात करने) घटना के 72 घंटों के बाद गईं थी, आप (महापौर) इतने घंटों तक कहां सो रहीं थी?,' जिसे समाचारों में प्रसारित किया जा रहा है.’’ यह भी पढ़ें : अब संयुक्त अरब अमीरात में 4.5 दिन का वर्किंग Week होगा और शनिवार-रविवार को होगा वीकेंड
उन्होंने कहा, “इसलिए, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1993 की धारा 12(2) और 12(3) के अनुसार इस संबंध में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए.” मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित चॉल के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी.