Manipur Violence: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीरेन सिंह को लिखा पत्र, हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में रह रहे लोगों की सहायता के लिए मांगी अनुमति
CM M. K. Stalin (Photo Credit: Facebook)

चेन्नई, एक अगस्त: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सहायता के लिए अनुमति मांगी है. स्टालिन ने 31 जुलाई को लिखे एक पत्र में मणिपुर के मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में ‘मौजूदा स्थिति’ के कारण 50,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. यह भी पढ़ें: Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में दो गुटों में भड़की हिंसा, हालात बिगड़ने पर इंटरनेट सेवा बंद, 2,500 लोगों ने मंदिरों में ली शरण

स्टालिन ने कहा, ‘‘प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरूरत बढ़ती जा रही है। इस महत्वपूर्ण समय में तमिलनाडु सरकार लगभग 10 करोड़ रुपये की राहत सामग्री जैसे तिरपाल, चादर, मच्छरदानी, आवश्यक दवाएं, सैनिटरी नैपकिन और मिल्क पाउडर प्रदान करने के लिए तैयार है.’’

उन्होंने कहा कि यह सामग्री शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगी और ‘‘आवश्यकता पड़ने पर इसे हवाई मार्ग से भी ले जाया जा सकता है.’’ स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया इस सहायता के लिए अपनी सरकार की सहमति प्रदान करें. कृपया आगे की कार्रवाई से भी हमें अवगत कराएं, ताकि मेरे अधिकारी आपके अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र राहत सामग्री भेज सकें.’’

उन्होंने इससे पहले जातीय हिंसा के मद्देनजर मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए तमिलनाडु में प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने की पेशकश की थी. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)