देश की खबरें | नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे स्टालिन

चेन्नई/नयी दिल्ली, 23 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 24 मई को होने वाली नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे।

वरिष्ठ नेता टी आर बालू के नेतृत्व में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में स्टालिन का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह ‘तमिलनाडु के उचित वित्तीय अधिकार’ की मांग को प्रमुखता से उठाने हेतु बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की यात्रा करेंगे।

स्टालिन ने कहा था, ‘‘मैं विचारधारा पर अडिग रहूंगा। मैं संघर्ष के जरिये तमिलनाडु के लिए धन जुटाऊंगा।’’

नीति आयोग की बैठक के लिए मुख्यमंत्री का राष्ट्रीय राजधानी दौरा मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) द्वारा मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

स्टालिन चार साल बाद नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने पिछली बार 2021 में शासी परिषद की बैठक में भाग लिया था।

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता एडापड्डी के पलानीस्वामी ने आरोप लगाया था कि स्टालिन की दिल्ली यात्रा परिवार के फायदे के वास्ते है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)