अगरतला, 11 दिसंबर विपक्षी माकपा और टीएमसी ने शनिवार को त्रिपुरा की बिप्लव कुमार देब सरकार पर करारा प्रहार किया जब कोलकाता के एक फ्लाईओवर की फोटो त्रिपुरा सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (खाते) से ट्वीट की गई।
विपक्षी दलों ने दावा किया कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों के विकास कार्यों का ‘‘श्रेय’’ ले रही है। मोटर वाहन ड्राइविंग नियमन पर नारा लिखने की प्रतियोगिता में कोलकाता के सियालदह फ्लाईओवर को एक पोस्टर पर स्थान देने के बाद विवाद उभरा।
विपक्ष के हमले के बीच त्रिपुरा सरकार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए पोस्टर को हटा लिया गया।
टीएमसी की राज्य संचालन समिति के समन्वयक सुबल भौमिक ने कहा, ‘‘त्रिपुरा की भाजपा नीत सरकार द्वारा यह काफी शर्मनाक कृत्य है जिसने बिप्लव कुमार देब की सरकार की सफलता को दर्शाने के लिए पश्चिम बंगाल के फ्लाईओवर को दिखाया। यह भाजपा सरकार द्वारा श्रेय लेने के अभियान की तरह दिखता है।’’
माकपा ने भी भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि विकास कार्यों को दर्शाने के लिए उसे कोलकाता के फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना पड़ा।
इस पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि विपक्षी दलों की टिप्पणियां दिखाती हैं कि उनमें कितनी नकारात्मकता भरी हुई है।
कोलकात के ‘मा फ्लाईओवर’ की तस्वीर को सितंबर में उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन में दिखाया गया था जिसमें योगी आदित्यनाथ सरकार के विकास कार्यों का जिक्र था।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डे को उत्तराखंड का हवाई अड्डा बताया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)