देश की खबरें | एसएससीबी ने युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खिताब जीता

नयी दिल्ली, 19 जून गत चैम्पियन सेना खेल नियंत्रण बोर्ड ने सिक्किम के गंगटोक में छठी युवा पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खिताब जीत लिया ।

हरियाणा और चंडीगढ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । हरियाणा ने चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते जबकि चंडीगढ ने दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया ।

एसएससीबी के मुक्केबाजों ने आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंचने वाले उसके 11 में से नौ खिलाड़ी विजयी रहे । एसएससीबी ने 13 पदक जीते जिसमें दो रजत और दो कांस्य शामिल थे ।

रिषि (48 किलो) और आर्यन (51 किलो) ने क्रमश: बिहार के राहुल और मणिपुर के थोकचोम सिंह को 5 . 0 से हराया ।वहीं 54 किलो वर्ग में एसएससीबी के आशीष ने कड़े मुकाबले में सिक्किम के जयंत डागर को शिकस्त दी ।

सेना के लिये निखिल (57 किलो), एम हंथोइ (60 किलो), अंकुश (67 किलो) , प्रीत मलिक (71 किलो), योगेश (75 किलो) और आर्यन (86 किलो) ने स्वर्ण पदक जीते ।

एशियाई जूनियर चैम्पियन भरत जून (92 किलो) ने हरियाणा के लिये स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने) पर सेना के हर्ष को हराया ।

एसएससीबी के आशीष को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज और सिक्किम के जयंत डागर को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान मुक्केबाज चुना गया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)