हैदराबाद, 24 नवंबर श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने गुरूवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में टीआरएयू एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की।
श्रीनिधि डेक्कन ने अपने नये घरेलू स्टेडियम में 41वें मिनट में डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बढ़त हासिल की जो मैच के अंत तक जारी रही।
यह श्रीनिधि की दूसरी जीत है जबकि टीआरएयू को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।
मुंबई में दिन के दूसरे मैच में केंक्रे एफसी और चर्चिल ब्रदर्स ने 1-1 से ड्रॉ खेला।
केंक्रे को छठे मिनट में ही अजफर नूरानी ने बढ़त दिला दी लेकिन लालखावपुइमाविया ने 84वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। इस ड्रॉ के साथ चर्चिल की टीम ने तीसरे मैच में एक अंक के साथ खाता खोला।
केंक्रे एफसी के तीन मैच में चार अंक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)