श्रीनगर, आठ जनवरी श्रीनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई मादक पदार्थ की एक खेप को पकड़ा। इस संबंध में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इम्तियाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बरथाना क्रॉसिंग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
उन्होंने बताया कि वाहन की गहन तलाशी लेने पर चालक की सीट के नीचे छुपाई गई छह किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसएसपी ने बताया कि इन लोगों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कुपवाड़ा के दिलदार तंगदार निवासी अनस अजाज अवान और कुपवाड़ा के तंगदार के छन्नीपोरा निवासी जाहिद अहमद शेख के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ और अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हुसैन ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद मादक पदार्थ सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तहत पाकिस्तान से तस्करी करके लाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)