ओडेन्से, 16 अक्टूबर शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को यहां पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारकर डेनमार्क ओपन से बाहर हो गये।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोऊ टिएन चेन ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की। उन्होंने एक घंटा और दो मिनट तक चले मैच में श्रीकांत को 20-22 21-13 21-16 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़े | IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने किया स्पष्ट, Steve Smith बनें रहेंगे टीम के कप्तान.
पांचवें वरीय श्रीकांत की जीत से भारत का 750,000 डॉलर इनामी राशि के सुपर 750 टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया। कोविड-19 महामारी के कारण बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिर्फ इसी विश्व टूर टूर्नामेंट का आयोजन हो पायेगा।
श्रीकांत ने पहले गेम में 7-4 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ने वापसी की और 11-10 से आगे हो गये। लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी करते हुए 19-19 की बराबरी पर आ गया। फिर श्रीकांत ने इसे 20-20 कर 22-20 से 1-0 की बढ़त बना ली।
यह भी पढ़े | MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी, कोलकाता ने मुंबई को दिया 149 रन का लक्ष्य.
लेकिन दूसरे गेम में चेन ने दबदबा बनाया और 10-9 की बढ़त से 21-13 से इसे अपने नाम कर 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
निर्णायक गेम में श्रीकांत ने शुरू में कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन बाद में वह इसे कायम नहीं रख सके और चेन ने अंतिम चार में जगह पक्की की।
लक्ष्य सेन गुरूवार को दूसरे दौर में जबकि शुभंकर डे और अजय जयराम पहले दौर में ही बाहर हो गये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)