श्रीलंका: प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग के हवाले करने को लेकर तीन लोग गिरफ्तार

श्रीलंका की पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को एक दिन पहले आग के हवाले करने को लेकर रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

Ranil Wickremesinghe (Photo: PTI)

कोलंबो, 10 जुलाई : श्रीलंका की पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को एक दिन पहले आग के हवाले करने को लेकर रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट को लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का एक समूह शनिवार को यहां कैम्ब्रिज प्लेस स्थित विक्रमसिंघे के निजी आवास में घुस गया और इसे आग के हवाले कर दिया.

वेब पोर्टल ‘कोलंबो पेज’ की खबर में पुलिस प्रवक्ता एसएसपी निहाल तलदुआ के हवाले से कहा है कि गिरफ्तार किये गये लोगों में माउंट लवीनिया निवासी 19 वर्षीय एक व्यक्ति और गाले निवासी 24 एवं 28 साल के दो व्यक्ति शामिल हैं. यह भी पढ़ें : बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत : तेंदुए के हमले का दवा

उन्होंने कहा कि और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वेब पोर्टल ‘लंका फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक, तलदुआ ने कहा कि संदिग्धों को फिलहाल कोलपेट्टी पुलिस की हिरासत में रखा गया है और उन्हें रविवार शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा.

Share Now

\