बांग्लादेश अभी पहली पारी के हिसाब से 476 रन से पीछे है।
श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि लगातार अंतराल पर विकेट नहीं गवायें।
पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले कामिंडु मेंडिंस 92 रन बनाकर नाबाद रहे क्योंकि 10वां विकेट रन आउट से गिरा।
कुसल मेंडिस ने 93 रन, दिमुथ करूणारत्ने ने 86 रन, कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 70 रन, दिनेश चांदीमल ने 59 रन और सलामी बल्लेबाज निशान मदुसंका ने 57 रन बनाये।
एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन ने 110 रन देकर तीन विकेट झटके। हसन महमूद ने दो विकेट हासिल किये।
श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 314 रन से खेलना शुरू किया। चांदीमल ने 26वां और डिसिल्वा ने 14वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा।
स्टंप तक जाकिर हसन 28 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ताईजुल इस्लाम ने अभी खाता नहीं खोला था।
बांग्लादेश ने महमूदुल हसन जॉय (21) का विकेट गंवाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)