श्रीलंका ने पहल मैच तीन रन से जीता था लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे मैच में आठ विकेट की जीत से बराबरी हासिल की थी।
मेंडिस ने शनिवार को 55 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और इतने ही छक्के जड़कर अपनी टीम को छह विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया।
इसक बाद श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे तुषारा ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को चरमराकर अपनी टीम को जीत दिलायी।
बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सात छक्के जड़े जो किसी बांग्लादेश के बल्लेबाज के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने 30 गेंद में 53 रन बनाये जिससे बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 32 रन से उबरने के बावजूद 19.4 ओवर में 146 रन पर सिमट गयी।
चोटिल माथिशा पाथिराना की जगह शामिल हुए तुषारा ने दो ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट हासिल कर बांग्लादेश की श्रीलंक पर पहली टी20 श्रृंखला जीतने की उम्मीद तोड़ दी।
धनंजय डि सिल्वा ने लिटन दास (07) का विकेट झटका। फिर तुषारा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांटो (01) और तौहिद हृदय को बोल्ड करने के बाद महमूदुल्लह को पगबाधा आउट किया। महमूदुल्लाह ने रिव्यू लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ और तुषारा इस प्रारूप में हैट्रिक हासिल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गये।
अगले ओवर में तुषारा ने सौम्य सरकार को और हसारंगा ने जाकर अली (04) का विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 32 रन कर दिया।
इससे पहले श्रीलंका के लिए मेंडिस के बाद टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर दासुन शनाका रहे जिन्होंने 19 रन का योगदान दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)