खेल की खबरें | निसांका और चांदीमल की भागीदारी से श्रीलंका के दो विकेट पर 290 रन

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई।

निसांका ने पिछले हफ्ते गॉल में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में 187 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में 238 गेंद में 18 चौके की मदद से नाबाद 146 रन बना चुके हैं।

निसांका और दिनेश चांदीमल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 194 रन की भागीदारी की।

चांदीमल ने 153 गेंद में 93 रन बना लिए थे और अपने शतक से सात रन दूर थे लेकिन नईम हसन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में वह विकेटकीपर लिटन दास को आसान कैच थमा बैठे।

चांदीमल पहली बार 90 रन से ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए।

प्रभात जयसूर्या पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका को निसांका और लाहिरू उदारा ने 88 रन बनाकर तेज शुरूआत कराई। लेकिन ताईजुल इस्लाम ने लंच के बाद यह भागीदारी तोड़ दी। उदारा ने 65 में 40 रन बनाए।

निसांका ने चाय के बाद राणा के खिलाफ चौका लगाकर 167 गेंद में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

इससे पहले बांग्लादेश ने सुबह आठ विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया और 27 रन जोड़कर अंतिम दो विकेट गंवा दिए।

पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सोनल दिनुषा ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने 51 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)