'मेट्रो मैन' श्रीधरन ने थामा BJP का कमल, कहा- यह जीवन के सबसे महान क्षणों में से एक है
‘मेट्रो मैन’’ ई श्रीधरन (Sreedharan) बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी. पार्टी नेताओं ने कहा कि चांगरामकुलम में आयोजित एक बैठक में श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए. केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन की अगुवाई में बृहस्पतिवार रात को ‘‘विजय यात्रा’’ पहुंचने के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी.
मलप्पुरम (केरल), 26 फरवरी : ‘‘मेट्रो मैन’’ ई श्रीधरन (Sreedharan) बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी. पार्टी नेताओं ने कहा कि चांगरामकुलम में आयोजित एक बैठक में श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए. केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन की अगुवाई में बृहस्पतिवार रात को ‘‘विजय यात्रा’’ पहुंचने के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी.
सुरेंद्रन ने श्रीधरन का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीधरन ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे महान क्षणों में से एक है.
88 वर्षीय टेक्नोक्रेट ने भाजपा के लिए काम करने का अवसर देने के वास्ते सुरेंद्रन को धन्यवाद दिया.
‘‘मेट्रो मैन’’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने पिछले हफ्ते ही भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)