भुवनेश्वर, तीन दिसंबर ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह के वाइस चेयरमैन गुरुजी कुमारन स्वामी ने शनिवार को कहा कि समूह ओडिशा में सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
उन्होंने यहां 'मेक इन ओडिशा' (एमआईओ) सम्मेलन, 2022 में यह घोषणा की।
स्वामी और कंपनी के ओडिशा प्रभारी देवदत्त सिंह देव ने कहा कि समूह पहले चरण में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और उन्हें प्रस्तावित परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्य सचिव एस सी महापात्र, उद्योग सचिव हेमंत शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से भी परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसबीच ओडिशा सरकार ने निवेश सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्ता में निवेश प्रतिबद्धताएं हासिल कीं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी क्षेत्र में कई सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।
एक अधिकारी ने कहा कि राज्य को कुल 8,200 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष निवेश प्रतिबद्धता हासिल हुई हैं, जिससे 40,000 से अधिक रोजगार के अवसर तैयार होंगे।
जिन कंपनियों ने निवेश प्रतिबद्धताएं की हैं, उनमें इंटेल, ओरेकल, ग्लोबल फाउंड्रीज, ज्यूपिटर सोलर, डेलॉइट, आईबीएम, हैपीएस्ट माइंड और अडाणी समूह शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)