नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ए-340 विमान का इस्तेमाल कर हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन सांद्रक लेकर आयी है.इसने बताया कि विमान शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई राज्यों के अस्पतालों में टीका, ऑक्सीजन, दवाएं, उपकरण और बिस्तरों की कमियां हैं.
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एयरलाइन अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और चीन से अभी तक 13,950 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक लेकर आ चुकी है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: यूनाइटेड किंगडम से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सुबह चेन्नई पहुंचा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आने के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36 लाख से अधिक हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3915 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2,34,083 हो गई है।
नीरज नीरज नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)