जरुरी जानकारी | इंदौर में चना बेसन के भाव में तेजी

इंदौर, 22 जुलाई स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक बुधवार को शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3520 से 3560 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

शक्कर (मोटी) 3580 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 122 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2400 से 3400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 133 से 135, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 5000 से 6000, पैकिंग में 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1220, रवा 1250, चना बेसन 3060 से 3100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)