ताजा खबरें | सपा, तृणमूल ने आप्रवास विधेयक को संसदीय समिति के विचारार्थ भेजने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 27 मई समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस ने आप्रवास विधेयक का विरोध करते हुए लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि विधेयक को संसदीय समिति के विचार के लिए भेजा जाए।

सपा सांसद राजीव राय ने ‘आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों को विधानसभा चुनावों के समय राजनीति के लिए घुसपैठियों की सख्ंया गिनाने के बजाय कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि अवैध प्रवासियों के नाम पर हमारे नौजवानों को हथकड़ियां डालकर अमेरिका से भेजा गया। वो तस्वीरें भूली नहीं जा सकतीं...अगर यहां एक अवैध अमेरिकी प्रवासी पकड़ा जाए तो क्या उसे भी बेड़ियां डालकर भेजा जाएगा? या सारे कानून भारतीय नागरिकों के लिए हैं?

राय ने कहा कि विधेयक में संतुलन की कमी है और इसे संसदीय समिति के पास भेजा जाए।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अमेरिका से लोगों को हाथ-पैर में बेड़ियां बांधकर भेजे जाने की घटना बहुत दुखद थी।

उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, ‘‘अमित शाह जी का व्यक्तित्व कड़ा है...यह ठोस (प्रस्तावित) कानून है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस विधेयक को संयुक्त समिति के पास भेजा जाए।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)