देश की खबरें | सपा ने उठाया पूर्व मंत्री की प्रतिमा लगाने के लिये बनाये गये चबूतरे को हटाने का मुद्दा

लखनऊ, एक अगस्त समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिये गोरखपुर में बनाये गये चबूतरे को ध्वस्त किये जाने का मुद्दा राज्य विधानसभा में उठाते हुए इसे निंदनीय कृत्य बताया।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा नेता कमाल अख्तर ने गोरखपुर में तिवारी की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को तोड़े जाने का मुद्दा उठाया।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए चबूतरा बनाया गया था और इसके लिए उन्हें अनुमति भी दी गई थी।

इस दौरान सपा सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आ गए।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि चूंकि इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया गया है, इसलिए वह सरकार से जवाब नहीं मांग सकते।

सपा सदस्यों के जोर देने पर अध्यक्ष ने कहा कि वह सरकार से इस मामले को देखने के लिए कहेंगे।

इससे पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह मामला उठाया।

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, ''अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है। चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना, बेहद आपत्तिजनक कृत्य है।''

यादव ने इसी पोस्ट में कहा, ''प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस पांच अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)