NIA के छापेमारी पर भड़के सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क, पूछा- PFI के लोगों का जुर्म क्या है
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की छापेमारी और उसके पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के अभियान के बीच संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने पीएफआई की हिमायत करते हुए कहा कि इस संगठन के लोगों का जुर्म क्या है.
NIA Raid on PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA ) और आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की छापेमारी और उसके पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के अभियान के बीच संभल से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क (Shafiqur-Rahman Burke) ने पीएफआई की हिमायत करते हुए कहा कि इस संगठन के लोगों का जुर्म क्या है. बर्क ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में पीएफआई के खिलाफ जारी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उसका जुर्म क्या है और देश की तमाम संस्थाओं की तरह पीएफआई भी एक संस्था है, जैसे दूसरी संस्थाएं अपने कार्यक्रम चलाती हैं, वैसे ही पीएफआई भी अपने कार्यक्रम संचालित करता है.
उन्होंने कहा कि यह संस्था देश के मुसलमानों की समस्याओं से लड़ रही है। आखिर उसके लोगों को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है. गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में पीएफआई का नाम आया था। एनआईए-पीएफआई के वित्तपोषण को लेकर केरल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। इस दौरान अनेक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े: NIA छापेमारी के विरोध में केरल में कल PFI का एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान
सपा सांसद ने मुरादाबाद में एक लड़की के साथ हुई कथित बदसुलूकी पर कहा कि सवाल कौम का नहीं, बल्कि एक बच्ची की इज्जत का है.उन्होंने कहा कि लड़की किसी जाति-धर्म की हो, मुल्क इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह काम किया है उन्हें सख्त सजा मिले.
उन्होंने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का समर्थन करते हुए कहा कि यह यात्रा मुल्क को जोड़ने के लिए है। सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस एक अच्छा मकसद लेकर चली है और मुल्क की बरबादी रोकने के लिए भारत को फिर से जोड़ने की यात्रा निकालना अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को इसका समर्थन करना चाहिए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)