UP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव में सपा को मिली नैतिक जीत, भाजपा घटी
अखिलेश ने सीतापुर पहुंच कर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई दिवंगत महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के शोक संतप्त सदस्यों से मिलकर संवेदना प्रकट की. सीतापुर जाते वक्त अखिलेश के काफिले के सामने एक सांड आ गया था. सपा अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में इसका वीडियो टैग करते हुए लिखा है, "सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो."
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में सपा की नैतिक जीत हुई है और भाजपा (BJP) घट गई है. समाजवादा पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में अखिलेश के हवाले से कहा है, "जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है. समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भाजपा घटी है." UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन क्यों नहीं बना सका सही तस्वीर?
अखिलेश ने सीतापुर पहुंच कर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई दिवंगत महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के शोक संतप्त सदस्यों से मिलकर संवेदना प्रकट की. सीतापुर जाते वक्त अखिलेश के काफिले के सामने एक सांड आ गया था. सपा अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में इसका वीडियो टैग करते हुए लिखा है, "सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो."
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिस्से में 255 जबकि सपा के हिस्से में 111 सीटें आयी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)