विदेश की खबरें | दक्षिण कोरिया के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति यून के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए नया प्रस्ताव पेश किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

नेशनल असेंबली ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी और पांच छोटे विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार की दोपहर महाभियोग प्रस्ताव पेश किया।

इन दलों ने कहा कि उनका लक्ष्य शनिवार को सदन में इस प्रस्ताव पर मतदान कराना है।

यून द्वारा तीन दिसंबर को अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ लगाये जाने की घोषणा से राजनीतिक अराजकता फैल गई थी और उनके निष्कासन की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि यून का फरमान विद्रोह के समान है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को यून ने अपने आदेश को शासन का कार्य बताते हुए उसका बचाव किया और विद्रोह के आरोपों से इनकार किया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)