जरुरी जानकारी | साउथ इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 275 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 223 करोड़ रुपये रहा था।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,485 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 2,129 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,740 करोड़ रुपये रही थी।

इसके अलावा बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर अंत तक घटकर कुल कर्ज का 4.96 प्रतिशत रह गईं। सितंबर, 2022 में यह 5.67 प्रतिशत थीं।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.70 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.51 प्रतिशत था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)