जरुरी जानकारी | साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, 18 जुलाई साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 45.29 प्रतिशत के उछाल के साथ 294 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि प्रावधान में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है।

बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 202 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बयान में कहा कि जून तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय सात प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की अन्य आय 16.8 प्रतिशत बढ़कर 422 करोड़ रुपये रही।

बैंक की कुल जमाराशि जून तिमाही में 8.41 प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक का गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के लिए प्रावधान 43 प्रतिशत कम होकर 113 करोड़ रुपये रह गया।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) कुल ऋण का 4.50 प्रतिशत रहीं, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 5.13 प्रतिशत थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)