देश की खबरें | दक्षिण मध्य रेलवे का अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई सीबीआई ने शुक्रवार को दक्षिण मध्य रेलवे, गुंटकल मंडल के एक अधिकारी को अपने जूनियर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने अपने जूनियर को चिकित्सा अवकाश के बाद ड्यूटी पर आने की अनुमति देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक रेलवे कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एम विजय राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: स्वप्ना के लॉकर से 1 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना जब्त किया गया, NIA.

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण फरवरी-मार्च 2020 के दौरान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था।

सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा, ‘‘उन्होंने आरोप लगाया कि राजू ने उनकी 21 दिनों की अनुपस्थिति अवधि को ‘ऑन ड्यूटी’ दिखाने और उनके खिलाफ आरोप-पत्र जारी नहीं करने और उन्हें कार्यालय की ड्यूटी सौंपने के लिए 14,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।’’

यह भी पढ़े | दिल्ली में आज COVID-19 के 1025 नए मामले सामने आए, 32 की मौत : 24 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सीबीआई ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और राजू को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता के अनुसार कार्यालय और आरोपी के आवास पर तलाशी ली जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)