खेल की खबरें | दक्षिण अफ्रीका लंच तक सात विकेट पर 384 रन बनाकर मजबूत स्थिति में

घरेलू टीम ने पांच विकेट पर 278 रन से खेलना शुरू किया जिसके बाद महाराज ने आक्रामक बल्लेबाजी की।

पहले टेस्ट में गेंद से शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका के लिये मैच विजेता रहे महाराज ने अभी तक अपने चौथे टेस्ट अर्धशतक में चार चौके और तीन छक्के जमा दिये हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने काइल वेरेन्ने (22 रन) और वियान मुल्डर (33 रन) के विकेट गंवाये।

स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने मुल्डर को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया जबकि तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने तीन विकेट लिये।

महाराज और मुल्डर ने सातवें विकेट के लिये 81 रन जोड़े।

ब्रेक तक महाराज के साथ दूसरे छोर पर उनके स्पिन जोड़ीदार सिमोन हार्मर तीन रन बनाकर खेल रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)