न्यूयॉर्क, तीन जून तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को 77 रन पर समेट दिया. भारत को इस मैदान पर ग्रुप ए के चार में से तीन लीग मैच खेलने हैं. श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. नुवान तुषारा के रन आउट के साथ ही श्रीलंकाई पारी 19 . 1 ओवर में खत्म हो गई. यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में टीम और खिलाड़ियों होंगें मालामाल, ICC ने की टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड प्राइस मनी का ऐलान
नॉर्किया ने चौतरफा तेज आक्रमण की अगुवाई करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दस रन देकर चार विकेट था. कैगिसो रबाडा ने 21 रन देकर दो विकेट लिये जबकि स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये बुरे सपने की तरह रही जो धीमी आउटफील्ड पर जूझते नजर आये.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के लिये यह विकेट अनुकूल थी. अपनी पहली ही गेंद पर ओटनील बार्टमैन ने विकेट लेकर पाथुम निसांका (3) को पवेलियन भेजा.
नॉर्किया ने अपने पहले ओवर में कुसल मेंडिस को आउट किया. आठ ओवर के भीतर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 31 रन था. महाराज ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा और सदीरा समरविक्रमा को आउट किया. एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंद में 16 रन बनाये जो नॉर्किया का शिकार हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)