जोहानिसबर्ग, 11 मार्च दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को 106 रन पर समेटकर दूसरे टेस्ट में 284 रन की शानदार जीत से श्रृंखला 2-0 से क्लीन स्वीप की. वेस्टइंडीज को जीत के लिये 391 रन का लक्ष्य मिला और वह दबाव में आकर दूसरी पारी में महज 35.1 ओवर में सिमट गयी। इससे दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन चाय से पहले जीत दर्ज कर ली. गेराल्ड कोएत्जे ने 37 रन देकर तीन विकेट से मैच में कुल छह विकट झटके 22 सा।ल के इस तेज गेंदबाज के अलावा ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने 45 रन देकर तीन और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने चार रन देकर दो विकेट झटके. यह भी पढ़ें: क्या भारतीय बल्लेबाज बनेंगे बढ़त या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज करेंगे वापसी? जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला
वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ डा सिल्वा ने 34 रन, जेसन होल्डर ने 19 रन और अल्जारी जोसफ ने 18 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने नये कप्तान तेम्बा बावुमा की 172 रन की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को जीत के लिये बड़ा लक्ष्य दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सुबह सात विकेट पर 287 रन से खेलना शुरू किया. बावुमा रात के अपने 171 रन के स्कोर में एक रन जोड़कर आउट हो गये और दोहरे शतक से चूक गये. इससे घरेलू टीम ने दूसरी पारी में 321 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिये 391 रन का लक्ष्य दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)