खेल की खबरें | दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को पहले टी20 में हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाये । कैगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में चार चौके जड़े । जवाब में आयरलैंड ने आठवें ओवर में ही पांच विकेट 46 रन पर गंवा दिये थे । बीस ओवर पूरे होने पर टीम नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी ।

वनडे श्रृंखला 1 . 1 से ड्रा रहने के बाद टी20 से उम्मीद बंधी थी लेकिन पहला ही मैच एकतरफा रहा ।

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने जॉर्ज लिंडे की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए । केविन ओब्रायन को रबाडा ने पहली गेंद पर रवाना कर दिया ।

जॉर्ज डॉकरेल और एंडी बालबर्नी को लुंगी एंगिडी ने विकेट के पीछे लपकवाया । आयरलैंड के पांच विकेट 46 रन पर गिर गए जब आखिरी मैच में शतक जमाने वाले सिमी सिंह चार रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर बोल्ड हुए । शम्सी ने 27 रन देकर चार विकेट लिये । आखिरी जोड़ी बैरी मैकार्थी और जोश लिटिल ने 44 रन की नाबाद साझेदारी की ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये एडेन मार्कराम ने सर्वाधिक 39 रन बनाये । रबाडा ने आखिरी ओवर में चार चौकों समेत 17 रन जोड़े ।

एपी मोना

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)