Maharashtra shocker: नवी मुंबई में मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने मां की बेरहमी से गला घोंटकर की हत्या

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 46 वर्षीय मां की शनिवार देर रात कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Maharashtra shocker: नवी मुंबई में मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने मां की बेरहमी से गला घोंटकर की हत्या
(Photo Credit : X)

ठाणे, 29 अक्टूबर: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 46 वर्षीय मां की शनिवार देर रात कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी. तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोपरी गांव के एक अपार्टमेंट में हुई और हत्या के आरोप में रूपचंद रहमान शेख (21) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक, सलमा उर्फ जहांआरा खातून अपार्टमेंट अपने बेटे के साथ रहती थी और शेख की बेरोजगारी को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी.

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृत महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पुणे में पत्रकार पर जानलेवा हमला; महिला रिपोर्टर स्नेहा बर्वे को डंडे से पीटा, कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को घेरा

Kal Ka Mausam, 16 July 2025: यूपी, बिहार से राजस्थान, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Buses for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी में कोंकण जानेवाले लोगों के लिए खुशखबरी! 5 हजार से ज्यादा बसेस चलेगी

Fact Check: क्या अहमदाबाद और मुंबई के बीच नहीं चलेगी जापानी बुलेट ट्रेन? PIB ने फर्जी न्यूज का किया खंडन

\