नयी दिल्ली, चार मई पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के प्रकोप में शनिवार को थोड़ी कमी आई। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में दो दिनों के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गांगेय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 'उष्ण लहर' से लेकर 'गंभीर उष्ण लहर' की स्थिति बनी हुई है, इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। इन राज्यों में कम से कम 10 स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया।
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इन राज्यों में शुक्रवार को 13 और बृहस्पतिवार को 17 जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
आंध्र प्रदेश में नंद्याल का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और यह शनिवार को लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा।
कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री, महबूबनगर (तेलंगाना) में 45 डिग्री, ओडिशा के बौध में 44 डिग्री, करूर परमथी (तमिलनाडु) में 43.5 डिग्री, निजामाबाद (तेलंगाना) में 44.6 डिग्री, आंध्र प्रदेश के कडप्पा में तापमान 45.4 डिग्री और पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने कहा कि पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में चल रही लू का दौर पांच-छह मई तक जारी रहेगा और उसके बाद खत्म हो जाएगा।
पांच से नौ मई के बीच ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है।
इस अवधि के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। छह मई से नौ मई के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)