लखनऊ, पांच अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कुछ अराजकतावादी लोग देश में सांप्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा को बढ़ावा देने की लगातार साजिश कर रहे हैं।
योगी ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ, सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम कर रही हैं, लेकिन कुछ अराजकतावादी लोगों को यह उन्नति अच्छी नहीं लग रही है। लिहाजा ये लोग देश में साम्प्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा को बढ़ावा देने की साजिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि हालिया कुछ घटनाओं में इनकी साजिशों का पर्दाफाश भी हुआ है।
भाजपा कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में हमें अपने विकासपरक प्रयासों से इन अराजक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।’’
मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को टुंडला सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के मंडल, बूथ और सेक्टर प्रभारियों से ऑनलाइन संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा, बसपा की पहचान से हर कोई वाकिफ है। एक अराजकता तो दूसरा भ्रष्टाचार का पर्याय है। रही कांग्रेस की बात तो उसके पास कोई जमीन ही नहीं है। लिहाजा आपका किसी दल से कोई मुकाबला ही नहीं है। उपचुनाव वाली सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है। आपको रिकॉर्ड जीत के लिए प्रयास करना है।’’
योगी ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों के बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा कि अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग करें।
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग तरह का होगा। बड़ी सभाएं नहीं होंगी। लिहाजा सारा ध्यान 100 प्रतिशत बूथों के गठन और चार-पांच की टोलियां बनाकर घर-घर जाकर गहन जनसंपर्क करने पर होना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)