केरल में गोमांस का सेवन करने पर 24 आदिवासियों का सामाजिक बहिष्कार, पुलिस ने कहा- अब तक किसी ने शिकायत नहीं दी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

केरल के इडुक्की जिले में (आदिवासियों की परिषद) ''ऊरुकुट्टम'' ने कथित रूप से गोमांस के सेवन (Consuming Beef) के लिये 24 आदिवासी पुरुषों का सामाजिक बहिष्कार किया है. पुलिस ने कहा कि पहाड़ी जिले इडुक्की के मरयूर वन क्षेत्रों से इन घटनाओं की सूचना मिली है और स्थानीय स्वशासन व आदिवासी विभाग के अधिकारी आदिवासी समुदायों के प्रमुखों से बात करके इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh में मांस ले जाने पर भीड़ ने दो व्यक्तियों को पीटा

उन्होंने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि इस मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई आगे नहीं आया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने आदिवासी पुरुषों के सामाजिक बहिष्कार के मुद्दे पर विभिन्न वर्गों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया कि 24 लोगों ने कथित तौर पर वन क्षेत्रों में अपनी बस्तियों से बाहर आने के बाद गोमांस का सेवन किया.