नयी दिल्ली, 28 जनवरी देश में शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की 48 लाख से अधिक खुराक दी गयीं तथा अब तक 164.96 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
उसने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक आंकड़े में वृद्धि होने की संभावना है ।
मंत्रालय ने कहा कि अबतक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल उम्रवर्ग के लोगों को टीके की 53,86,46,325 पहली खुराक तथा 39,93,83,859 दूसरी खुराक दी गयी है।
उसने बताया कि अबतक कुल 93,67,55,756पहली खुराक और कुल 70,19,10,757 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।
उसने बताया कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के तहत कुल 1,64,96,32,220 खुराक दी जा चुकी हैं और आज शाम सात बजे 48,98,149 खुराक लगायी गयी।
मंत्रालय के आंकडे के अनुसार 15-18 साल उम्र के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीकों की 4,97,209 खुराक दी गई। देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 1,09,65,707 एहतियाती खुराक दी गई है।
स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके की एहतियाती खुराक दी जा रही है।
पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया।
बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई। इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)