Question Paper Leak Case: प्रश्नपत्र लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य समेत अब तक 18 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देहरादून, 14 अगस्त : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की जांच में परतें खुलती जा रही हैं और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इसके तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं .

आयोग की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के सनसनीखेज खुलासे से प्रदेश में मचे हड़कंप के बीच एसटीएफ अब तक एक जनप्रतिनिधि सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कई अन्य उसके रडार पर हैं और मामले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं . प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार लगातार मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं . यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने माफिया को फलने-फूलने देने का आरोप लगाया

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें ताजा गिरफ्तारी उत्तरकाशी जिले के जखोल प्रखंड के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत की है .