शिमला, छह फरवरी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान तीन से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले का केलांग इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां रात को तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। बुधवार शाम से राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है।
इसने बताया कि गोंडल में नौ सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी दर्ज की गई जबकि केलांग में छह, कल्पा में 3.6 और कोठी में 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गयी।
राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश भी हुई।
उन्होंने बताया कि मनाली में 20 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जबकि डलहौजी में सात मिमी, कटौला में 6.1 मिमी और भरमौर में पांच मिमी बारिश हुई।
कुकुमसेरी में रात का तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि ताबो में शून्य से 10.8 डिग्री और कल्पा में शून्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान रहा।
मनाली और शिमला के पर्यटन स्थलों में क्रमश: शून्य से 1.5 डिग्री और एक डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बिलासपुर और मंडी में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर रह गई।
मौसम विभाग ने बताया कि चंबा, ऊना और बर्थिन में शीतलहर का प्रकोप बरकरार है जबकि मनाली और कल्पा में दिन के समय ठंड रही।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY