नयी दिल्ली, छह जनवरी उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार को बर्फबारी और बारिश हुई। भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हालांकि कहा कि बृहस्पतिवार से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन कई इलाकों में घने कोहरे छाए रहने की आशंका है।
जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली बारिश हुई।
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित रहा। अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया, “हमने यहां आने वाली 28 उड़ानों और यहां से रवाना होने वाली 28 उड़ानों को रद्द किया है।“
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उड़ानों का परिचालन दृश्यता की स्थिति पर निर्भर करता है।
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड बंद रहने और विमानों का आवागमन निलंबित रहने से लगातार चौथे दिन बुधवार को भी देश के शेष हिस्सों से घाटी का संपर्क कटा रहा।
यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं है क्योंकि वहां बर्फ जमी हुई है और कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है। वहां कुछ स्थानों पर पांच से छह फुट तक बर्फ जमा हो गई है। अनंतनाग जिले में भी भारी बर्फबारी हुई।
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सुबह बारिश हुई और ओले गिरे। दिल्ली में लगातार चौथे दिन बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। काले बादल छाए रहने के कारण दृश्यता काफी घट गयी और कुछ देर तक हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर जलजमाव के चलते यातायात बाधित हुआ।
गुरुग्राम के निवासियों ने बारिश और ओले गिरने के वीडियो साझा किए।
सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
पालम, लोधी रोड, रिज क्षेत्र और आयानगर के मौसम केन्द्रों ने इस दौरान क्रमश: 4.2 मिलीमीटर, 10.4 मिलीमीटर, 5.1 मिलीमीटर और 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है और आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी जताया है।
मौसम विभाग ने कहा कि इस बीच, उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
राज्य की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के बावजूद राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान चूरू के राजगढ़ में 18 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर के घडसाना में 10 मिलीमीटर, करणपुर में आठ मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के भादरा में सात मिलीमीटर, चूरू के तारानगर में सात मिलीमीटर, जयपुर के विराटनगर में 6.5 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर के तारागनर में 5.6 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर और चूरू में पांच-पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम और जैसलमेर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने यहां बताया कि दोनों राज्यों की साझी राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक था।
हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11.9, हिसार में 11.8 और करनाल में 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है।
पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 12, लुधियाना में 11.7 और पटियाला में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री तक अधिक था।
आदमपुर में न्यूनतम तापमान 10.5, हलवारा में 9.6, बठिंडा में 10.5, फरीदकोट में 12 और गुरदासपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
बीते 24 घंटे में चंडीगढ़ में 3.4 मिमी, अंबाला में 8.3 मिमी, हिसार में 7.6 मिमी, करनाल में 25.8 मिमी, भिवानी में 11.3 मिमी, सिरसा में 8 मिमी, अमृतसर में 12.9 मिमी, लुधियाना में 3.7 मिमी, पटियाला में 5.1 मिमी, आदमपुर में 6 मिमी और गुरदासपुर में 5.9 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई।
शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कल्पा में 71 सेमी बर्फबारी हुई, जिसके बाद केलांग में 20 सेमी और कुफरी में 12 सेमी बर्फबारी हुई।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं में 46 मिमी, मनाली में 43 मिमी, डलहौज़ी में 38 मिमी, शिमला में 17.5 मिमी और मंडी में 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस बीच, मौसम विभाग ने सात से नौ जनवरी तक राज्य के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
सिंह ने कहा कि आदिवासी जिले लाहौल स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। यह राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा।
कृष्ण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)