देश की खबरें | कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात एवं बारिश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुयी । मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश एवं हिमपात के जारी रहने की संभावना है।
श्रीनगर, 24 नवंबर कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुयी । मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश एवं हिमपात के जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 36 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में हल्का हिमपात एवं बारिश हुयी है।
यह भी पढ़े | Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान ‘निवार’.
विभाग ने बताया कि मंगलवार को कई स्थानों पर हिमपात एवं बारिश जारी रहने की संभावना है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान सात इंच ताजा हिमपात दर्ज की गयी है जबकि पहलगाम में छह इंच दर्ज बर्फ दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं । इनमें सोनमर्ग जोजिला का मध्य क्षेत्र शामिल है जो श्रीनगर - लेह मार्ग पर स्थित है और घाटी को लद्दाख से जोड़ता है । उन्होंने बताया कि सड़क को सोमवार को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात के बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)